मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कंपनी हर घर से कूड़ा उठाना सुनिश्चित करे : मेयर राजीव जैन

सोनीपत में स्थापित प्रदेश के पहले कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र के चार वर्ष पूरे होने पर नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई। इस अवसर पर मेयर राजीव जैन ने जेबीएम कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के...
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में बैठक के दौरान जेबीएम कंपनी को दिशा-निर्देश देते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement
सोनीपत में स्थापित प्रदेश के पहले कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र के चार वर्ष पूरे होने पर नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई। इस अवसर पर मेयर राजीव जैन ने जेबीएम कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के हर घर से नियमित कूड़ा उठान सुनिश्चित हो और ट्रांसफर स्टेशनों पर जमा कचरा तुरंत हटाया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ माहौल मिल सके।

मेयर ने कहा कि 2018 में यह संयंत्र स्थापित न होता तो सोनीपत और पानीपत भी दिल्ली की तरह कूड़े के पहाड़ों से जूझ रहे होते। वर्तमान में यह संयंत्र रोजाना 650 टन कूड़े का निस्तारण कर बिजली बना रहा है। उन्होंने बताया कि मुरथल स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित पानी बिजली संयंत्र तक पहुंचाने के लिए डाली जा रही पाइपलाइन का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।

Advertisement

आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि शहर में कहीं भी अवैध रूप से कूड़ा डालने पर सख्त कार्रवाई होगी। जिन संस्थानों से अधिक कूड़ा निकलता है, वहां से भी समय पर उठान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रांसफर स्टेशनों के आसपास दुर्गंध न फैले और अनधिकृत डंपिंग स्थलों को तुरंत बंद किया जाए।

कंपनी के महानिदेशक निशांत आर्य ने भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी स्वच्छ सोनीपत बनाने में नगर निगम को हर संभव सहयोग देगी और समय-समय पर प्रशासन से दिशा-निर्देश लेकर काम करेगी।

बैठक में सह आयुक्त मीतू धनखड़ सहित कंपनी प्रतिनिधि राजेश पांडे, संजय मुरगई, राजेश कपूर, शैलेंद्र पांडे, डीपी सिन्हा, जगपाल सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, सतेंद्र पाल तोमर, बिजेंद्र सिंह और हिमांशु बावा मौजूद रहे।

 

 

Advertisement