गेटपास काउंटर के पास नहीं फटकेंगे आढ़ती
जिले की फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में बाजरे की आवक को लेकर चल रही धांधलेबाजी की शिकायतों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। मंगलवार को एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने मार्केट कमेटी अधिकारियों और आढ़तियों की एक बैठक बुलाई और मंडी में पारदर्शिता बनाए रखने और फर्जी खरीद पर रोक लगाने के सख्त निर्देश
दिए गए। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि कोई भी आढ़ती गेटपास काउंटर पर नजर नहीं आना चाहिए और न ही किसी आढ़ती की फड़ पर बाजरे से लदा ट्रैक्टर खड़ा दिखाई देना चाहिए। उन्होंने मार्केट कमेटी को निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत किसानों की पूरी वैरिफिकेशन की जाए, ताकि बाहरी किसानों या फर्जी नामों से टोकन कटवाने वालों की पहचान की जा सके। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा टोकन कटवाते या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अनाज बेचते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा भावंतर भरपाई योजना के तहत किसानों को बाजरे पर 575 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जा रहा है। इसी बोनस का फायदा उठाने के लिए कुछ असामाजिक तत्व फर्जी किसानों के नाम पर टोकन कटवाकर बाजरा बेचने का खेल खेल रहे थे। गेटपास काउंटर पर एक व्यक्ति के मोबाइल से कई किसानों की सूचियां और आधार नंबर मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया। मीडिया में खबरें आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
स्टॉक का पूरा रिकॉर्ड जमा करवाने के आदेश
एसडीएम ने सभी आढ़तियों को आदेश दिया है कि वे अपने वर्तमान स्टॉक का पूरा रिकॉर्ड तत्काल उनके कार्यालय में जमा कराएं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खुद अपने नाम से टोकन कटवाएं और अनाज की बिक्री करें, किसी बिचौलिए के बहकावे में न आएं। प्रशासन की इस सख्ती के बाद मंडी में हड़कंप मचा हुआ है, और कई आढ़तियों ने अपने रिकॉर्ड अपडेट करने शुरू कर दिए हैं।
