मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आढ़तियों ने अनाज मंडी को जड़ा ताला

हांसी, 25 अप्रैल (निस) गेहूं उठान प्रक्रिया धीमी गति से होने से नाराज आढ़तियों ने शुक्रवार को अनाज मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। आढ़तियों का कहना है कि मंडी में गेहूं की खरीद तो हो रही है,...
Advertisement

हांसी, 25 अप्रैल (निस)

गेहूं उठान प्रक्रिया धीमी गति से होने से नाराज आढ़तियों ने शुक्रवार को अनाज मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। आढ़तियों का कहना है कि मंडी में गेहूं की खरीद तो हो रही है, लेकिन उठान की प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आढ़तियों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। हांसी अनाज मंडी के प्रधान राम अवतार तायल ने कहा कि किसान की पेमेंट सीधी उसके खाते में जे फार्म कटते ही आनी चाहिए। हांसी मंडी में साढ़े 14 लाख गेहूं की बोरियां आ चुकी हैं मगर अभी तक उठान सिर्फ साढ़े 5 लाख बोरियों की हुई है। जिस कारण गेहूं के ढेर लगे पड़े हैं। आढ़तियों का कहना है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे जिला स्तरीय और जरूरत पड़ी तो राज्य स्तरीय आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद उठान में कोई तेजी नहीं लाई जा रही है। इसके चलते अनाज मंडी काे ताला लगाना पड़ा। मंडी में पहुंचे एसडीएम राजेश खोथ और तहसीलदार दयाचंद ने आढ़तियों से बात की। इस दौरान परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने और संबंधित एजेंसियों से समन्वय बढ़ाने की बात कही।

Advertisement

Advertisement
Show comments