‘हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा तभी चमकेगा शहर’
स्वच्छता ही सेवा-मेरा गन्नौर मेरी पहचान अभियान के तहत शनिवार को शहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। विधायक देवेंद्र कादियान की अगुवाई में रेलवे रोड स्थित शहीद चौक से गढ़ी केसरी तक सफाई अभियान चला गया। शनिवार सुबह अभियान की शुरुआत विधायक कादियान ने खुद झाडू पकड़कर की। उन्होंने कहा कि कि स्वच्छ शहर की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएगा तभी शहर चमकेगा। अभियान में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी शामिल रहे, जिन्होंने देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी की टीम के साथ मिलकर पूरे मार्ग की सफाई की। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि हर माह एक दिन इसी तरह चिन्हित जगह पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा नगर पालिका को हाल ही में हाई-टेक सफाई मशीन और तीन ट्रैक्टर भेंट किए गए हैं। इस मौके पर पूर्व नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनिल, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, नपा जेई अरविंद अमित त्यागी, संजय त्यागी, नेत्रपाल, टिंकू, सफाई दरोगा जयप्रकाश, शिवनारायण, रूपचंद आदि भी मौजूद रहे।
