हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर बनेगा स्वच्छ : सलोनी शर्मा
निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने आज फरीदाबाद निगम के वार्ड 31 में कई स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सी एंड डी वेस्ट को हटाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर 11 सप्ताह के हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता मिशन को और गति देने के लिए निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद निगम की तरफ से स्वच्छता अभियान लगातार जारी है, उसी अभियान को देखते हुए वार्डों में अधिकारियों द्वारा दौरा किया जा रहा है।
एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देने बताया कि आज उन्होंने वार्ड 31 ओल्ड फरीदाबाद में सैनिटेशन कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मेहंदी गोदाम, नगर निगम ऑफिस ओल्ड फरीदाबाद के सामने तालाब रोड पॉइंट के अलावा मेट्रो स्टेशन ओल्ड फरीदाबाद के आसपास हुड्डा मार्केट सेक्टर 19 के आसपास के एरिया में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का मुआयना किया है। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर खराब कंडीशन में टॉयलेट्स रखे हुए हैं जिन्हें उन्होंने तुरंत हटाने के निर्देश दिए और कहा की नए टॉयलेट यहां रखे जाएं ताकि आमजन को उसका लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने शहर में कई स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट मिक्सर को हटाने के आदेश दिए हैं। इस अफसर एडिशनल कमिश्नर ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और सभी सफाई कर्मचारी का मनोबल बढ़ाते हुए बेहतर कार्य कर सरकार के द्वारा चलाएंगे 11 सप्ताह के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के भी बाबत विस्तार से चर्चा की उन्हें पूरी मेहनत और लगन से सफाई कार्य करने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल, एसडीओ सुरेंद्र खट्टर, जेई महेंद्र सिंह, सफाई निरीक्षक जगवीर चौहान, पंकज सिंगला, प्रेम वशिष्ठ सहित सेक्टर वासी मौजूद रहे।