नगराधीश ने समाधान शिविर में हल की लोगों की समस्याएं
जींद, 21 अप्रैल (हप्र) लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में सोमवार को दर्जन भर लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। इसमें नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल ने अधिकारियों को इनका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में गांव अशरफगढ़ के जोगिंदर...
Advertisement
जींद, 21 अप्रैल (हप्र)लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में सोमवार को दर्जन भर लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। इसमें नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल ने अधिकारियों को इनका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में गांव अशरफगढ़ के जोगिंदर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मरम्मत करवाने की अर्जी दी। जींद शहर की चाबरी कॉलोनी की शांति देवी अपनी फैमिली आईडी में अपनी आय काम करवाने आई थी। इसी प्रकार गांव बराह कलां से सरजो अपनी फैमिली आईडी दुरुस्त करवाने और राशन कार्ड बनवाने आई थी। सीटीएम ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना व संबंधित विभागों को तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement