‘मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान’ से निखर रहा शहर का रूप, तीन माह में पूरा गुरुग्राम होगा स्वच्छ
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान’ का असर अब शहर की सड़कों पर साफ दिखाई देने लगा है। निगम की स्वच्छता टीमों द्वारा प्रमुख सड़कों से धूल-मिट्टी, घास-झाड़ियां, सीएंडी वेस्ट, कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक...
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान’ का असर अब शहर की सड़कों पर साफ दिखाई देने लगा है। निगम की स्वच्छता टीमों द्वारा प्रमुख सड़कों से धूल-मिट्टी, घास-झाड़ियां, सीएंडी वेस्ट, कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक वेस्ट को हटाया जा रहा है, जिससे सड़कें पहले की तुलना में अधिक स्वच्छ और आकर्षक दिखने लगी हैं। विशेष रूप से बस क्यू शेल्टर और मेट्रो स्टेशनों के आसपास सफाई पर जोर दिया जा रहा है ताकि नागरिकों और यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
स्वच्छ गुरुग्राम अभियान से तीन माह में संपूर्ण शहर होगा स्वच्छ
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशानुसार, निगम ने आगामी तीन महीनों में गुरुग्राम की मुख्य सड़कों, गलियों, ग्रीन बेल्ट, बस क्यू शेल्टर, मेट्रो स्टेशन और सभी सार्वजनिक स्थानों को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए स्वच्छता टीमें रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रही हैं। संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं और सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
चार जोनों में तेज रफ्तार से चल रहा अभियान
जोन-1 में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, जोन-2 में विशाल कुमार, जोन-3 में डॉ. जयवीर यादव तथा जोन-4 में रविंद्र मलिक के नेतृत्व में यह अभियान निरंतर जारी है। सोमवार को स्वच्छता टीमों ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय रोड, एसपीआर, द्वारका एक्सप्रेस-वे ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-45 रोड, अंबेडकर चौक, वजीराबाद रोड, सेक्टर-40, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-31, सेक्टर-31/39 डिवाइडिंग रोड, बादशाहपुर रोड, सिग्नेचर टावर, शोभा सिटी रोड, सेक्टर-33/34 डिवाइडिंग रोड, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, सोहना चौक, सनाथ रोड, सोहना चौक से राजीव चौक और ओल्ड व न्यू रेलवे रोड सहित अनेक स्थानों पर सफाई कार्य किया।
शहरवासियों से सहयोग की अपील
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार करना भी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बनकर स्वच्छ और स्वस्थ गुरुग्राम के निर्माण में योगदान दें।
गुरुग्राम में अप्रैल तक सीवरेज ओवरफ्लो, जलभराव से मिलेगी निजात : निगमायुक्त

