नगर परिषद टीम ने रेस्टोरेंटों के काटे चालान
नगर परिषद द्वारा बैंक्वेट हॉल, होटल व रेस्टोंरेटों में कचरा निस्तारण के लिए निरीक्षण के साथ-साथ चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद टीम ने बुधवार को शहर के रेस्टोरेंट व स्वीट शाॅप का दौरा किया। निरीक्षण...
नगर परिषद द्वारा बैंक्वेट हॉल, होटल व रेस्टोंरेटों में कचरा निस्तारण के लिए निरीक्षण के साथ-साथ चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद टीम ने बुधवार को शहर के रेस्टोरेंट व स्वीट शाॅप का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान एक रेस्टोरेंट पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग होते पाए जाने पर उनका चालान किया गया व वहां से गिलास, डिस्पोजेबल चम्मच जब्त किया। इसके साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने बॉयोगैस प्लांट को चालू हालात में रखें, यदि वे बंद मिलते हैं तो उन पर 10 हजार रूपए जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने मालिकों से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कचरा फेंकता या सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिषद ने जारी किये व्हाट्सएप नंबर
नगर परिषद प्रशासन द्वारा 8053609453 व 8053609445 व्हाट्सएप जारी किए गए हैं, जिन नंबरों पर गंदगी के बारे में शिकायत फोटो जीओ टेगिंग के साथ भेजी जा सकती है। इसके साथ ही यदि डोर टू डोर जाने वाली टिपर से संबंधित कोई शिकायत है तो टोल फ्री नंबर 18002031371 पर कर सकते हैं।

