सफाई कर्मियों के साथ चेयरमैन, सचिव व पार्षदों ने थामा झाडू
अटेली कस्बे में विशेष श्रमदान अभियान
Advertisement
स्वच्छोत्सव के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ विशेष श्रमदान अभियान के तहत अटेली कस्बे में बृहस्पतिवार को नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मियों के साथ नपा चेयरमैन संजय गोयल, सचिव, पार्षदों ने झाडू चला कर लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया। इस अभियान में भाजपा पदाधिकारी व आमजन भी देखे गये। अटेली कस्बे में 17 सितंबर से जोर-शोर से सफाई अभियान चला हुआ है। नपा सचिव प्रशांत पाराशर के नेतृत्व में नपा कर्मियों के भाजपा के पदाधिकारियों के साथ पार्षदों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वच्छता जागरूकता अभियान कस्बे के नये बस स्टैंड के पास चौराहे के समीप से शुरू हुआ। नपा चेयरमैन संजय गोयल ने कहा कि जिस स्थान पर साफ-सफाई रहेगी वहां बीमारियों से भी छुटकारा भी मिलेगा। इस मौके पर नपा सचिव प्रशांत पाराशर ने कहा कि प्रदेश में 7 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश में स्वच्छता व आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस मौके पर नपा उपप्रधान रामकिशन जांगड़ा, वार्ड तीन से पार्षद प्रतिनिधि बिरेंद प्रजापत, वार्ड दो आनन्द शर्मा, अंशुल गोयल, मनफूल यादव, पूर्व चेयरमैन सुगन चंद सैनी, अजीत कलवाड़ी, सुरेश शर्मा, मुकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि महिपाल सिंह, नपा के जेई मनीष यादव, मनीष वाल्मीकि, मुकेश जांगिड़ ,जय किशन, राकेश सैनी, मनोनीत पार्षद परमेश्वर दयाल, धर्मेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement