सिंचाई विभाग के अध्यक्ष ने नूंह में बाढ़ प्रभावित गांवों व क्षेत्रों का किया निरीक्षण
निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंने गांव आकेड़ा, कोटला, मेवली, सुढाका, अंधका, भडांगा, रेवासन, चंदेनी व आसपास के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही व जरूरी प्रबंधों को चेक किया। विभागाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्येक प्रभावित परिवार व किसान की सुरक्षा व राहत सुनिश्चित करना है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जल निकासी की प्रक्रिया, राहत व बचाव कार्यों की स्थिति व विभागीय कार्यवाही की तत्परता की समीक्षा की। बीरेंद्र सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद भी किया और उन्हें विभाग की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में अधिकतम संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ के पानी को जल्द से जल्द निकालने के लिए जेसीबी व पोकलेन जैसी भारी मशीनरी को उन क्षेत्रों में तैनात किया जाएं, जहां से पानी निकासी संभव हो। इसके साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में पम्प सेट, बालू से भरी बोरियां व कट्टे और अन्य बाढ़ नियंत्रण संबंधी अन्य उपायों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
विभागाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि इस चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निरंतर दिन-रात कार्य कर रहे फील्ड स्टाफ व अधिकारियों के प्रयास सराहनीय हैं। इस अवसर पर वाईडब्ल्यूएस सर्कल फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता राजीव बत्रा, कार्यकारी अभियंता नूंह मुकुल कथूरिया, कार्यकारी अभियंता (मैकेनिकल) नूंह हितेश धारीवाल, उपमंडल अधिकारी सुरेश कुमार, उपमंडल अधिकारी (मैकेनिकल विंग) जगदीश चंद सहित अन्य फील्ड स्टाफ भी मौके पर उपस्थित रहे।