केंद्र ने 11 साल में हर वर्ग के लिए चलाई योजनाएं : किरण चौधरी
भिवानी, 18 जून (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल के शासनकाल के दौरान भारत ने हर क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की की है और पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करवाने का काम किया है। किरण चौधरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए आयोजित चौपाल कार्यक्रम के तहत गांव ईशरवाल, रोढा, हसान और ढांगर में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज देश का नेतृत्व सशक्त हाथों में है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की तरक्की के लिए अनेक अहम फैसले लिए हैं। अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे 1500 ऐसे कानून को खत्म किया है जो कि निरर्थक थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए विधान सभा और लोक सभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होने से महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिले हैं, जो बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवाओं और समाज के पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के जीवन को सशक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए योजनाएं चलाईं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि गांव ईशरवाल में विभिन्न विकास कार्यों पर करीब 84 लाख,गांव रोढ़ा में 50 लाख तथा हसान में करीब एक करोड़ 74 लाख रुपए तथा ढांगर गांव के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।