केंद्र सरकार को देना चाहिए मुहतोड़ जवाब : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 24 अप्रैल (हप्र)
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार शाम को गन्नौर में सामाजिक, धार्मिक और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों समेत सैकडों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। हलका विधायक देवेंद्र कादियान के नेतृत्व में हुए इस मार्च में शहरवासियों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई। कैंडल मार्च नमस्ते चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ। इस दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया।
विधायक कादियान ने कहा कि वे केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो चुका है। इससे पहले कि पाकिस्तान कोई और नापाक हरकत करे, केंद्र को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, अंकित मल्होत्रा, जितेंद्र तूर, हरीश मदान, हरीश वाधवा, राजकुमार अग्रवाल, शालू वाधवा, डिंपल मल्होत्रा, राजेश शर्मा, अजय सरोहा, अरुण त्यागी, भावना जग्या, वरुण जैन, नरेश पांचाल आदि मौजूद रहे।