ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वाहन की टक्कर से धू-धू कर जली कार, सवारों ने तुरंत बाहर निकल बचाई जान

सोनीपत, 6 मई (हप्र) नेशनल हाईवे-44 पर गांव राई के पास मंगलवार दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार सवार लोगों ने तुरंत बाहर आकर अपनी जान बचाई।...
आग लगने से धू-धू कर जलती कार। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 6 मई (हप्र)

नेशनल हाईवे-44 पर गांव राई के पास मंगलवार दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार सवार लोगों ने तुरंत बाहर आकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 टीम व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि कार आग से ढांचे में बदल गई। मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे दिल्ली के पीतमपुरा निवासी कृष्णा खट्टर और न्यू गुप्ता कॉलोनी निवासी मृदुल गुप्ता अपनी होंडा अमेज कार में दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव राई स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनकी कार में आग लग गई। उन्होंने तुरंत कार रोकी और नीचे उतर आए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलवाया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राई थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। कार में पेट्रोल व सीएनजी किट दोनों लगी थी।

Advertisement

आग लगने के बाद हालांकि हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को निकाला।

Advertisement