Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘दिनचर्या में स्वच्छता के छह मूल मंत्र अपनाने से सफल होगी मुहिम’

सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान : मेयर ने नागरिकों से की स्वच्छता बनाए रखन में सहयोग की अपील
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जुलाई, (हप्र)सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम द्वारा सामुदायिक केन्द्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब नागरिक भी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कृपया कचरा इधर-उधर न फेंकें, कचरा गाड़ी में ही डालें और पॉलीथीन की बजाय कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग करें।

Advertisement

साथ ही, दूसरों को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें। निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) सुमित कुमार ने स्वच्छता के छह मूल मंत्रों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ आस-पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां एवं जल निकाय तथा स्वच्छ सार्वजनिक स्थल ये छह बिंदु प्रत्येक नागरिक की दिनचर्या में शामिल होने चाहिएं।

उन्होंने बताया कि सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत 31 जुलाई तक प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वार्ड नंबर-21 की पार्षद सोनिया यादव ने सभी अतिथियों और स्थानीय निवासियों का स्वागत करते हुए मेयर व अधिकारियों का आभार जताया।

कार्यक्रम के दौरान मेयर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सामुदायिक केन्द्र परिसर में पौधारोपण भी किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में गायक राजीव रंजन ने स्वच्छता पर आधारित गीतों से कार्यक्रम में उत्साह भरा, जबकि आईपीसीए संस्था द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।

Advertisement
×