मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केबिनेट मंत्री के आवास का घेराव आज

पुलिस प्रताड़ना की शिकार महिला के बयान के बाद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर
हिसार में बृहस्पतिवार को महिला को न्याय दिलाने के लिए एकजुट विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

हिसार, 27 मार्च (हप्र)

पुलिस की प्रताड़ना की शिकार अनुसूचित जाति की महिला रेखा के बुधवार को सिटी थाना के डीएसपी द्वारा बयान लिए जाने के बाद भी पीड़िता की शिकायत अभी तक दर्ज नहीं होने से अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा है कि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो 28 मार्च को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करेंगे।

Advertisement

जय भीम आर्मी के संजय चौहान ने बताया कि सभी सगंठनों के लोग 28 मार्च को 10 बजे क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा होकर मंत्री रणबीर गंगवा के आवास की ओर रवाना होंगे।

इन संगठनों में जय भीम आर्मी, भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी आदि शामिल थे जिसमें जय भीम आर्मी की ओर से चेयरमैन संजय चौहान, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, सुनील चौहान प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदीप राजौरिया जोन प्रभारी, अभिषेक प्रजापति जोन प्रभारी, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रधान रामफल बौद्ध, बलबीर मुंडे जोन प्रभारी बसपा तथा भीम आर्मी की ओर से संतलाल अंबेडकर व जयबीर गोदारा जिला सचिव सहित अनेक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि बुधवार को सिटी डीएसपी सुनील कुमार पीड़ित महिला के बयान लेने के लिए आए थे। अपने बयानों में महिला ने पुलिस कर्मियों द्वारा उसे प्रताड़ित करने की दास्तां बताई।

पुलिस ने जिस तरह से अमानवीय व्यवहार करते हुए महिला की गिरफ्तारी व उससे पूछताछ के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुली उल्लंघना की है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मामले में महिला को न्याय मिलना जरूरी है।

Advertisement
Show comments