बाल महोत्सव में निखरी नन्हे कलाकारों की चमक
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पहल पर सोमवार को नारनौल बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं-2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में...
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पहल पर सोमवार को नारनौल बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं-2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने की।
विपिन शर्मा ने कहा कि बाल भवन बच्चों को उनकी आयु, रुचि और योग्यता के अनुसार अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देता है। उन्होंने बच्चों से असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ने और जीवन में निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
पहले दिन कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, सोलो डांस और ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में जिले के 40 स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रवक्ता मंदीप यादव, मनीषा सैनी, डॉ. कुसुम लत्ता और वंदना शर्मा शामिल रहीं।
प्रतियोगिता के परिणाम
कार्ड मेकिंग में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की काव्या प्रथम, एचपीएस नारनौल के केशव द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर की अंशु तृतीय रही। क्ले मॉडलिंग में हैप्पी एवरग्रीन स्कूल की अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता बच्चों को 14 नवम्बर को बाल दिवस समारोह में उपायुक्त मनोज कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।