मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुल्हन शादी के एक दिन बाद ही नकदी व गहने लेकर फरार

रेवाड़ी, 18 जून (हप्र) गांव खंडोड़ा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फेरे लेने के एक दिन बाद दुल्हन ही घर से नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गई। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। शादी...
Advertisement

रेवाड़ी, 18 जून (हप्र)

गांव खंडोड़ा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फेरे लेने के एक दिन बाद दुल्हन ही घर से नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गई। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। शादी करवाने वाले बिचौलिए ने दूल्हे से कथित तौर पर 2 लाख रुपये कमीशन लिया था। पुलिस फरार दुल्हन की तलाश कर रही है।

Advertisement

गांव खंडोड़ा के जलदीप ने बताया कि बहरोड (राजस्थान) के राजबीर से उनके परिवार का परिचय था। राजबीर ने उसकी शादी करवाने के लिए यूपी के एक युवक सोहेल से मिलवाया। राजबीर ने बताया कि सोहेल रिश्ते करवाता है और कई शादियां करवा चुका है। उसने उसके पिता से अच्छा रिश्ता करवाने की बात कही। पिता उनके झांसे में आ गए। उसने शादी करवाने के एवज में दो लाख रुपये कमीशन की मांग की।

जलदीप ने कहा कि राजबीर उनके पिता को साथ लेकर मई माह में सोहेल के पास गए और उसने कई लड़कियां दिखाईं। पूजा नाम की एक लड़की पसंद आने पर रिश्ता पक्का कर दिया गया। रिश्ता होते ही पिता ने 2 लाख रुपये कमीशन में से 50 हजार रुपये राजबीर को दे दिये और बाकी डेढ़ लाख विवाह के बाद देने की बात हुई। जलदीप ने कहा कि वह और उनके पिता 3 जून को गाड़ी किराये पर लेकर यूपी के अंबेडकर नगर पहुंचे, जहां लड़की के परिजनों ने शादी के सामान की लिस्ट बनाकर दी। 4 जून को राजबीर व सोहेल उन्हें वहां के एक मंदिर में लेकर गए और हिन्दू रीति रिवाज से पूजा के साथ फेरे लिये। शादी के बाद बिचौलिए ने बाकी बचे डेढ़ लाख रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये। जलदीप ने कहा कि 5 जून को यूपी से दुल्हन को लेकर वे घर पहुुंचे और सभी रस्मों को निभाते हुए उसका गृह प्रवेश करवाया। उसकी मां ने मुंह दिखाई में सोने का मंगलसूत्र व चांदी की पाजेब भी दी। विवाह से पूर्व भी पूजा के लिए महंगे कपड़े व ज्वेलरी खरीदकर उसे दी गई थी।

जलदीप ने कहा कि 5 जून की रात को ही वह और पूजा अपने कमरे में चले गए। सुबह सोकर उठा तो पूजा कमरे से गायब थी। जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह घर से ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गई है। उसकी सभी जगह तलाश की गई, जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो बुधवार को इसकी शिकायत बावल थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुरेन्द्र ने कहा कि मामला दर्ज कर दुल्हन व बिचौलिए की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Show comments