दुल्हन ने मौसेरे भाई, भाभी और कई पर दर्ज कराया केस
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
गोहाना (सोनीपत), 8 जुलाई
गांव खंदराई में शादी से पहले बारात चढ़त के दौरान दूल्हे और बारातियों से मारपीट के मामले में अब दुल्हन ने आगे आकर केस दर्ज कराया है। दुल्हन ने अपनी शिकायत में कहा गया कि हमलावर तीन गाड़ियों में आए थे और बारातियों पर हमला कर दिया था। पगफेरे की रस्म के लिए आई दुल्हन ने पुलिस को शिकायत दी। उसकी शिकायत पर दुल्हन के मौसेरे भाई, भाभी समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ। रविवार शाम को महेंद्रगढ़ के अटेली मंडी के गांव ताजपुर के रोहन की शादी थी और गांव खंदराई में बारात आई थी। रोहन घोड़ी पर बैठा था और बाराती नाचते हुए आगे-आगे चल रहे थे। रोहन के रमेश की बेटी पुष्पा से फेरे होने थे जिसकी उनके घर पर तैयारी पूरी हो चुकी थी। जब बारात रमेश के घर से 50 मीटर दूरी पर थी तो तीन गाड़ियाें में 22 हमलावर पहुंचे और उन्होंने दूल्हे व बारातियों को डंडों से पीटा था। मारपीट में दूल्हा रोहन, उसका भाई सागर, बहन कामिनी भी घायल हो गए थे और तीनों को अस्पताल ले जाना पड़ा। बाद में बुजुर्गों और गांव के मौजिज लोगों ने पुष्पा को समझाया और अस्पताल ले जाकर शादी की रस्म पूरी करवानी पड़ी। अस्पताल में दूल्हे-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। अस्पताल से ही दुल्हन को ससुराल जाना पड़ा। पगफेरे के लिए मायके आई दुल्हन ने मारपीट को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पुष्पा ने अपने मौसेरे भाई गांव तागा फतेहपुर के प्रवीण, उसकी पत्नी प्रेम देवी, भाई विशाल व प्रेम देवी के मामा व अन्य लोगों पर आरोप लगाया। आरोपियों ने दूल्हे रोहन, उसके भाई व बहन को निशाना बनाकर हमला किया। मारपीट के दौरान दूल्हे की नोटों की माला तक तोड़ दिए थे। बता दें कि पुष्पा के परिजन शनिवार को रोहन के गांव में सगाई करने गए थे। प्रवीण व उसके परिजन भी पहुंचे थे। वहां पर म्यूजिक सिस्टम पर नाच-गाने के दौरान बहस होने पर मारपीट हो गई थी, जिसकी रंजिश में ही खंदराई पहुंचकर बारातियों से मारपीट की।