झील में मिला था शव, 2 आरोपी गिरफ्तार
अनखीर झील में डेडबॉडी मिलने के मामले में क्राईम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों रोहित निवासी गांव अनखीर व कपिल निवासी गांव मौजपुर छांयसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव अनखीर निवासी व्यक्ति ने पुलिस...
Advertisement
अनखीर झील में डेडबॉडी मिलने के मामले में क्राईम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों रोहित निवासी गांव अनखीर व कपिल निवासी गांव मौजपुर छांयसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव अनखीर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई इसविन्द्र 30 अगस्त कि सुबह बिना कुछ बताए घर से चला गया था। जो वापिस नही लौटा। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मृतक इसविन्द्र के साथ 30 अगस्त के दिन डिलाइट गार्डन के पीछे बनी झील पर बैठकर शराब पी रहे थे। शराब खत्म होने पर आरोपी रोहित व कपिल का मृतक इसविन्द्र के साथ झगडा हो गया था। जिसमें दोनों आरोपियों ने मिलकर इसविन्द्र को झील में धक्का दे दिया था। आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
×