हाईवे के पास झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या का अंदेशा
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव आसलवास के नहरी नाले के पास झाड़ियों में सोमवार को लगभग 18 साल की एक युवती का शव मिला। लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना कसौला पुलिस को दी। मौके पर डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण पहुंचे।...
Advertisement
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव आसलवास के नहरी नाले के पास झाड़ियों में सोमवार को लगभग 18 साल की एक युवती का शव मिला। लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना कसौला पुलिस को दी। मौके पर डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को एक पुराने कंबल से ढका हुआ था। घटनास्थल से गाड़ी के टायर के निशान मिलने से हत्या किये जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। यह शव दो दिनों से यहां पड़ा हुआ था। कसौला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतका की अभी तक पहचान नहीं हुई है। इसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×