झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
रेवाड़ी-बावल रोड स्थित गांव करनावास के निकट झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस व डीएसपी सुरेन्द्र श्यारोण फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है।
समाचारों के अनुसार गांव करनावास के निकट झाड़ियों में लगभग 45 वर्षीय युवक के शव को पड़ा देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा ने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। उसकी पहचान होने के बाद वारदात से पर्दा उठेगा।