पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, अभी पहचान नही
थाना मुजेसर के पुलिसकर्मी ईश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक 25 से 27 वर्षीय युवक को पेड़ की ऊंची टहनी से फंदे पर लटका था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पूरी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस कर्मी ने बताया कि युवक की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य कोई कागज नहीं मिला। इतना ही नहीं, युवक के जूते भी उसके पैरों से अलग मिले हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध है।
राहगीरों का कहना है कि जब वे सुबह काम पर जा रहे थे तो पार्क में पेड़ से एक शव लटका हुआ देखा। शव की शिनाख्त के लिए शहर के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।