किराए के कमरे में मिला किन्नर का शव
फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)
थाना बीपीटीपी क्षेत्र में किराए के कमरे में किन्नर का शव मिला है। घटना रविवार की है। आसपास के लोग किन्नर को दीदी कहकर बुलाते थे। किराएदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गांव बड़ौली चंदीला में स्कूल के पास बने एक किराए के कमरे में एक किन्नर मृत हालत में मिली। यह कमरा सतीश के मकान में है। शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है। आसपास के लोगों से पता चला कि वह मांगकर अपना गुजारा करती थी। उसका असली नाम और पता किसी को नहीं पता। उसकी उम्र करीब 40 साल थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई। फिलहाल शव की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।