छोटूराम में फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव
लाइनपार क्षेत्र के छोटूराम नगर में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मानसिक परेशानी से तंग आकर फंदा लगाए जाने की बात सामने आई है, असल पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी। लाइनपार थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करा दी है। मृतक की पहचान करीब 37 वर्षीय फरीयाद खान के रूप में हुई है।
फरीयाद दिल्ली का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, लाइनपार के छोटूराम नगर में उसका गोदाम है। रविवार को वह घर से तो निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। वे यहां गोदाम पर आए तो फरीयाद को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत संभाला लेकिन फरीयाद की सांस थम चुकी थी। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। सोमवार को परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। लाइनपार थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।