सरेली की पहाड़ियों में नाले से मिला नवजात का शव
नारनौल (हप्र) :
गांव सरेली में एक नवजात बच्ची का शव पहाड़ियों के नाले में दबा मिला। शव के पास अगरबत्ती, कंबल, चमेली का तेल तथा अन्य सामान मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। वहीं मामले में एक चरवाहे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गांव सरेली का सफाई कर्मी अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के पहाड़ के पास गया था। वह पहाड़ पर नलों के पास बकरियां चरा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि एक जगह मिट्टी की खुदाई की हुई थी। वहां कुछ दबाकर उस पर कंटीली झाड़ी डाली गई थी। उसके पास एक छोटा कंबल, एक चुन्नी जैसा कपड़ा, एक तेल की बोतल व एक अगरबत्ती का खाली पैकेट पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मिट्टी की खुदाई करवाई और शव निकाला।
