मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ड्रेन में मिला लापता युवक का शव, चार को ग्रामीणों ने बचाया

घिलौड़ से खिड़वाली जाते वक्त हादसा, एनडीआरएफ ने बरामद किया शव
Advertisement

रोहतक, 6 जुलाई (निस)जिले के सांघी-चिड़ी रोड पर ड्रेन नंबर आठ में गिरी कार में सवार लापता युवक बलबीर का शव रविवार सुबह मिल गया। शुक्रवार रात हुए हादसे में ग्रामीणों ने कार में फंसे चार युवकों को सुरक्षित निकाल लिया था, जबकि बलबीर लापता था।

पुलिस के अनुसार, घिलौड़ निवासी मोहित अपने दोस्तों—धमेन्द्र, दीपक (समालखा), संजीव (सोनीपत) और बलबीर (नूरकी अहली, फतेहाबाद) के साथ कार में खिड़वाली जा रहा था। सांघी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई।

Advertisement

हादसे के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चार युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बलबीर का कोई सुराग नहीं मिला। एनडीआरएफ ने 20 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार सुबह उसका शव बरामद किया।

मृतक के भाई कश्मीर के अनुसार, बलबीर पाइपलाइन की खुदाई का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजकर जांच शुरू कर दी है।

 

Advertisement
Show comments