जोहड़ में मिला 9वीं की लातपा छात्रा का शव
लापता 9वीं कक्षा की छात्रा का शव शनिवार को गांव रुद्ध के जोहड़ में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने उसकी पहचान की। समाचारों के अनुसार रेवाड़ी निवासी नंदकिशोर पिछले चार वर्षों से आईएमटी बावल...
लापता 9वीं कक्षा की छात्रा का शव शनिवार को गांव रुद्ध के जोहड़ में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने उसकी पहचान की। समाचारों के अनुसार रेवाड़ी निवासी नंदकिशोर पिछले चार वर्षों से आईएमटी बावल में श्रमिक का काम करते हैं और नैहचाना रोड पर किराये का घर लिया हुआ है। उसकी 9वीं कक्षा में पढऩे वाली राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल की बेटी गरिमा एक अक्तूबर की सुबह घर से सब्जी लेने के लिए गई थी। तभी से उसका कोई सुराग नहीं मिला था। परिजनों ने इसकी शिकायत बावल थाना पुलिस को दी थी। शव निकटवर्ती गांव रुद्ध के जोहड़ में मिला। पुलिस ने छात्रा के शव को जोहड़ से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि छात्रा की मौत किन कारणों को लेकर हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।