Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाकियू चढूनी प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह को सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र) भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी के एक शिष्टमंडल ने पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव के निवास स्थान पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। इसमें पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के मुआवजे और 2023 के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी के एक शिष्टमंडल ने पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव के निवास स्थान पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

इसमें पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के मुआवजे और 2023 के बाजार भावांतर की योजना तहत किसानों को मिलने वाले राशि की मांग की गयी। प्रधान समय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ओलावृष्टि हुई मगर अभी तक सरकार व प्रशासन ने यह नहीं बताया किसानों को कितना नुकसान हुआ है और मुआवजा का पैसा कब मिलेगा।

Advertisement

2023 का भावांतर का पैसा अभी तक नहीं मिला है। खाद और बीज के लिए मारामारी हो रही है, डीएपी यूरिया की बहुत भारी परेशानी है। कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी हुई है। किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम यह आवाज मुख्यमंत्री के सामने भी उठाएंगे।

श्री यादव ने कहा कि ओलावृष्टि और 2023 में बाजरा भावांतर योजना के तहत मुआवजे के लिए सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न होने से किसान निराश हैं। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार ने अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया है और न ही उन्हें कोई मुआवजा दिया है। उन्होंने सरकार से मांग है कि किसानों के नुकसान का तुरंत आकलन करे और उन्हें उचित मुआवजा दें। कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि किसान अन्नदाता है और हर किसी का पेट भरता है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। इस मौके पर कई किसान नेता राजेंद्र कुमार गेरा, सुरेंद्र, शीशराम, बाबूलाल, मनीष यादव, जयपाल, रोशन लाल, मनफूल चौधरी, लोकेश बावल, कृष्ण सैनी व अन्य किसान नेता मौके पर मौजूद थे।

Advertisement
×