पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचे : अनुराग रस्तोगी
सोनीपत, 15 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम देश के युवाओं के लिए कारगार साबित होगी। राज्य सरकार इस योजना को पूर्ण समर्पण के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवाओं को देशभर की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर दिया गया है जिनमें 71 कंपनियां हरियाणा में स्थित हैं।
मुख्य सचिव रस्तोगी मंगलवार को पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के तहत राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित आईआईटी दिल्ली एक्सटेंशन टेक्नो पार्क में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल एक इंटर्नशिप कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को उद्योगों के साथ जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की एक क्रातिकारी पहल है। हरियाणा सरकार इसे मिशन मोड में लागू कर रही है। हम चाहते हैं कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र अवसरों से वंचित न रह जाए। उन्होंने सभी संस्थानों का आह्वान किया कि वे योजना के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दें, छात्रों को मार्गदर्शन दें और उद्योगों के साथ सार्थक सहयोग स्थापित करें।
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष की आयु के उन युवाओं को व्यावहारिक अनुभव दिलाना है जो पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में संलग्न नहीं हैं। यह योजना उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है। इस दौरान 12 माह के लिए 5 हजार रुपये प्रति माह का मानदेय तथा 6 हजार की एकमुश्त अनुदान राशि (छोटे आवश्यक खर्चों के लिए) मिलेगी।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार की आयु सीमा-21 से 24 वर्ष तक रहेगी। वह पूर्णकालिक छात्र या पूर्णकालिक कर्मचारी न हों। ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग कर रहे छात्र भी पात्र होंगे। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा जैसी स्नातक डिग्री हो।