टक्कर से तीन बार पलटा ऑटो, ड्राइवर ने बैककर दोबारा 2 लोगों पर चढ़ाई कार
शादी समारोह से आ रहे एक प्रवासी की सड़क हादसे में मौत, 3 गंभीर
भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)
शादी समारोह में काम करके ऑटो में सवार होकर अपने घर आ रहे बिहार निवासी युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक प्रवासी की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हो गये। मूलरूप से बिहार निवासी कुछ परिवार जगत कॉलोनी में किराये के मकानों में रहते हैं। ये लोग शादियों में खाना बनाने का काम करते हैं। शनिवार रात ये जेल के पास होटल से शादी समारोह के बाद एक ऑटो में सवार होकर घर आ रहे थे। बताया गया है कि तेज रफ्तार कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो दो तीन बार पलट गया। जिससे ऑटो सवार पांच लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि कार चालक नशे में था। उसने ऑटो को टक्कर मारने के बाद एक बार गाड़ी बेक की और फिर ऑटो से गिरे दो लोगों पर दोबारा चढ़ा दी। जिससे एक व्यक्ति रोशन की मौत हो गई। एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी याददाश्त चली गई एक का पैर टूट गया। रोशन की ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसकी 8-10 माह की एक बच्ची है। एएसआई धर्म सिंह ने बताया कि ऑटो को टक्कर मारने वाली गाड़ी का नंबर पता चल गया है। इस हादसे में रोशन की मौत हो गई है और अमीत, सोनू व सूरज को चोट आई हैं। मृतक रोशन के पिता की शिकायत पर पर्चा दर्ज कर जांच की जा रही है।

