पुलिस कर्मचारियों पर षड्यंत्र के तहत किया गया हमला : प्रिया लेघां
हिसार में असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर किए हमले की भिवानी में अधिवक्ताओं ने कड़ी निंदा की। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को भिवानी के पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र सौंपा। उन्होंने मांग की कि पुलिस कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच करके पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वाले अपराधियों व उनकी आड़ में अपनी राजनीति चमकाने वाले तथाकथित नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी को सौंपे मांगपत्र में अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि हिसार में पुलिस कर्मचारियों पर हमला निदंनीय है, जो पुलिस कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर ही हमला करके उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया।
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि असामाजिक तत्व पुलिस कर्मचारियों पर धारधार हथियार व गंडासों से हमला कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने मांगपत्र सौंपते हुए राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आगे की रणनीति पर विचार करने को मजबूर होंगे। मौके पर वकील देवेंद्र श्योराण, मेहरचंद सांगवान, प्रिया लेघां, दरिया सिंह, सुनीता सांगवान, हरबखशेंद्र, पूजा, सुमन यादव व प्रीति सोनी मौजूद रहे।