मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा संसद में मणिपुर को लेकर गरमाया माहौल, विपक्ष का वॉकआउट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोचाना में आज यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या अल्पना मित्तल एवं प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा तथा स्टेट अवार्डी...
यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोचाना में आज यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या अल्पना मित्तल एवं प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा तथा स्टेट अवार्डी प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज तथा डाईट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार बोहरा उपस्थित थे।

संयोजन विद्यालय के राजनीति विज्ञान लेक्चरर संजय यादव ने किया। कार्यक्रम में डाॅ. संजय शर्मा ने कहा कि युवा संसद युवा व्यक्तियों को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करती है। ये आयोजन एक वास्तविक संसद के कामकाज की नकल करते हैं। जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के बीच नेतृत्व कौशल, नागरिक जागरूकता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की गहरी समझ को बढ़ावा देने में युवा संसद महत्वपूर्ण है। डाइट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रतिभागियों को अपने प्रत्यक्ष अनुभव से शासन और नीतिगत मुद्दों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है। विद्यालय प्राचार्य अल्पना मित्तल ने धन्यवाद संबोधन किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहरी समझ विकसित करने में सफल रहा। दोचाना स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता देखी गई, जहां उन्होंने असाधारण वाद-विवाद और संसदीय कौशल का प्रदर्शन किया। चर्चाओं में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों जैसे मणिपुर दंगे, महिला सशक्तिकरण, युद्ध विराम में ट्रम्प की भूमिका, ओपरेशन सिंदूर आदि के बारे में जमकर बहस हुई। विपक्ष सरकार को घेरने में कामयाब रहा।

Advertisement

कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष के रूप रानी, प्रधानमंत्री के रूप में हर्षित, नेता प्रतिपक्ष के रूप में साक्षी, रक्षा मंत्री के रूप में नेहा, वित मंत्री के रोल में तमन्ना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के रूप में रेखा, शिक्षा मंत्री के रूप में हैप्पी, सांसद के रूप में दीक्षा, उत्तम, दिव्या ने भी शानदार अभिनय किया। इस अवसर पर संजय यादव, प्रॉमिला शर्मा, राजेश कुमार, विजय सिंह, रजनी बाला, अनीता यादव और अनेक शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement