संगठन सृजन अभियान का मकसद कांग्रेस को सशक्त बनाना : हरिप्रसाद
मंडी अटेली, 27 जून (निस)
कांग्रेस के जिला महेंद्रगढ़ संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी के साथ अटेेली में शुक्रवार को जिला स्तरीय वन टू वन मीटिंग व सम्मेलन के साथ जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन लिये गये। प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, एआईसीसी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी एवं श्रीगंगानगर (राजस्थान) से सांसद कुलदीप इंदौरा, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल विशेष रूप से मौजूद रहे। जिले में दो दर्जन से अधिक जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन आ चुके हैं।
प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना, नए नेतृत्व को आगे लाना और पार्टी की सांगठनिक संरचना को मजबूत करना है।
हरियाणा में इसी क्रम में महेंद्रगढ़ जिले में भी संगठन सृजन अभियान के तहत 12, 15 और 17 जून को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया था। इन बैठकों में नियुक्त जिला प्रभारी एवं श्रीगंगानगर,राजस्थान) से सांसद कुलदीप इंदौरा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विजय प्रताप सिंह, इब्राहिम इंजीनियर, महताब अहमद ने भाग लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। इस मौके पर पूर्व सीपीएस अनीता यादव, सुरेंद्र नंबरदार, महेंद्र राता, सतबीर झुकिया, सुरेंद्र पटवा, रमेश नंबरदार, सुमेर सिंह, डा. सुदेश राज, राजू जाट, रणजीत तोबड़ा, राधेश्याम सरपंच, सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।