भाविप का उद्देश्य हर व्यक्ति तक सेवा और सहयोग की भावना पहुंचाना : सोहन पाल सिंह
फरीदाबाद महानगर जिला कार्यालय भारत विकास परिषद का सेवा उपकरण वितरण समारोह
फरीदाबाद महानगर जिला कार्यालय सेक्टर-2 में भारत विकास परिषद (भाविप) द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए सेवा उपकरण वितरण समारोह उत्साह और भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता फरीदाबाद महानगर जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टिपरचंद शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस मौके पर सोहन पाल सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति तक सेवा और सहयोग की भावना पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में दिव्यांगों और बुजुर्गों की सेवा पुनीत कार्य और धर्म माना गया है। इसलिए सभी को ऐसे नेक कार्यों में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
सोहन पाल सिंह ने भाविप की पहल की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि महानगर भाजपा की टीम ऐसे कार्यों में सदैव सहयोग करेगी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग एवं बुजुर्ग जनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र और अन्य आवश्यक सेवा उपकरण प्रदान किए गए। उपस्थित लोगों ने परिषद के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा की और इसे समाज में सेवा और सहयोग का प्रेरणादायक उदाहरण बताया। बड़ी संख्या में परिषद सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक समारोह में उपस्थित रहे।