कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कसी
सोनीपत, 8 जुलाई (हप्र)
सावन माह में कांवड़ में गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को लघु सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर ममता सिंह व डीसी सुशील सारवान ने की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान किए जाएं। पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने कहा कि सावन माह में 11 से 23 जुलाई कांवड़ यात्रा आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले से गुजरने वाले कांवड़ियों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस व अन्य विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी वाहन चालक अपनी लेन में ही वाहन चलाएं, चालक ध्यान रखें कि वो बाएं तरफ से लेन न बदले। पुलिस सुचारू रूप से गश्त करती रहे। कांवड़ यात्रा के सभी रूट की समीक्षा कर अपनी तैयारियों को जांच ले। जिसमें एनएच-334बी, जीटी रोड, केएमपी व सोनीपत-गोहाना रोड शामिल रहेंगे।