लिव-इन पार्टनर स्क्रैप व्यापारी की हत्या करने वाली महिला के घर में वारदात के समय मौजूद एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। हत्यारोपी महिला को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि पकड़े गए दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वह वारदात के समय महिला के घर में ही था। लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी महिला से गहनता से पूछताछ की गई। उसके आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान विजय (47) निवासी गांव बालियावास जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। हत्या की वारदात के समय आरोपी विजय महिला के घर में ही घटनास्थल पर मौजूद था। उसके सामने ही महिला ने स्क्रैप व्यापारी हरीश को चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें खास बात यह है कि जिस गांव का आरोपी विजय है, स्क्रैप व्यापारी हरीश भी उसी गांव बालियावास का रहने वाला था।
बता दें कि दो अगस्त को बालियावास गांव के रहने वाले स्क्रैप व्यापारी की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया चाकू व एक टी-शर्ट बरामद की। मृतक हरीश के भतीजे ने पुलिस टीम को शिकायत दी। शिकायत में कहा कि वह और चाचा हरीश (मृतक) एक कम्पनी में काम करते थे। एक अगस्त को उसके गांव का एक व्यक्ति विजय उर्फ सेठी उसके घर उसके चाचा को लेने आया। उसके चाचा हरीश ने अपने भतीजे से सात लाख रुपये लिए फिर वे विजय उर्फ सेठी के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए। रात को उसके चाचा का फोन आया कि उन्होंने खाना खाया है। होटल वाले को 1650 रुपए फोन पे कर दो तो उसने कर दिए। भतीजे ने बताया कि दो अगस्त को उसके पास यशमीत कौर का फोन आया कि चाचा हरीश की जान चली गई है। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा तो चाचा हरीश मृत अवस्था में मिले। हरीश सात लाख रुपये लेकर विजय उर्फ सेठी के साथ गए थे। भतीजे ने शिकायत में हत्या का शक विजय उर्फ सेठी व यशमीत कौर पर जाहिर किया। इस शिकायत पर पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 में हत्या का केस दर्ज किया।
दो लड़कियों का पिता था मृतक
पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली यशमीत कौर (27) निवासी अशोक विहार दिल्ली को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरीश शादीशुदा था। उसकी दो लड़कियां हैं। उसकी पत्नी बीमार रहती है। जिसके चलते यशमीत कौर के उससे संबंध बन गए थे और वे लिव-इन में रहने लगे। आरोपी महिला का कहना है कि हरीश का उसके घर जाना पसंद नहीं था। जिस कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरीश की छाती में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।