हत्याकांड में 7 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव महतावास के निखिल को पुलिस गिरफ्तार किया है। वह सात साल से फरार चल रहा रहा था। इस मामले में 17...
Advertisement
पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव महतावास के निखिल को पुलिस गिरफ्तार किया है। वह सात साल से फरार चल रहा रहा था। इस मामले में 17 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने युवक की नगर के बस स्टेंड पर दिनदहाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
जांचकर्ता अधिकारी ने कहा कि 21 सितंबर 2018 को गांव मूंदी के प्रजब्बल व गांव माजरा के पंकज पर कुछ युवकों ने बस स्टैंड के सामने डंडों से हमला कर दिया था। हमले में प्रजब्बल के सिर पर गंभीर चोट मारे जाने से उसकी मौत हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गांव पंकज की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिग सहित 17 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में सात साल से फरार चल रहे निखिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
×