Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बस के आगे रिवाल्वर लहराने के आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

घटना के समय अधिक नशे की हालत में था आरोपी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

-मसूरी से दिल्ली लौटते समय रास्ता भटक कर गोहाना-सोनीपत मार्ग पर आ पहुंचा

-जांच में रिवाल्वर गैर लाइसेंसी पाया, दिलवाने में पड़ोसी ने की थी मदद

सोनीपत, 1 जुलाई (हप्र)

गोहाना-सोनीपत रोड पर बादशाहपुर माच्छरी के पास फॉच्र्यूनर गाड़ी से रोडवेज बस के सामने रिवाल्वर लहराने के मामले में पुलिस ने आरोपी संजय खान को अदालत में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी संजय खान ने कानपुर में बने अवैध रिवाल्वर को अपने पड़ोसी मोहसिन खान के जरिये खरीदा था। शराब के अधिक सेवन के बाद वह नशे में रोडवेज बस के चालक से उलझ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मसूरी से लौटते समय नशे में था, जिस कारण वह रास्ता भटक कर गोहाना-सोनीपत रोड पर आ गया था।

पुलिस ने बताया कि संजय खान वाहन खरीदने और बेचने का काम करता है। घटना के दिन वह मसूरी से दिल्ली लौट रहा था और रास्ते में उसने अधिक मात्रा में शराब पी ली। नशे की हालत में रास्ता भटक गया। इस दौरान वह गोहाना-सोनीपत हाईवे पर चल रहा था और उसने रोडवेज बस के आगे रिवाल्वर लहराई और चालक से उलझ गया। अधिक नशे के चलते वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही उसकी गाड़ी पलट गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो संजय नशे की हालत में कार के पास बेहोशी की अवस्था में मिला। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को शराब की बोतल और रिवाल्वर बरामद हुई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने रिवाल्वर क्यों और किस उद्देश्य से खरीदी थी और क्या वह किसी अपराध की योजना बना रहा था।

यह था मामला

30 जून को गोहाना-सोनीपत रोड पर मोहाना के पास से रोडवेज बस चालक द्वारा बार-बार हार्न देने के बावजूद फॉच्र्यूनर सवार ने साइड नहीं दी और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाता रहा। गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास फॉच्र्यूनर चालक ने खिडक़ी से हाथ निकालकर रिवाल्वर लहराई। जब बस चालक ने रतनगढ़ के पास सवारी उतारी और फॉच्र्यूनर को रोकने का प्रयास किया तो यात्रियों को जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ दी। रतनगढ़ से करीब दो किलोमीटर दूर रोड पर फॉच्र्यूनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद वह सडक़ किनारे पलट गई। इस दौरान मौके पर रोडवेज बस भी पहुंच गई और पुलिस को डायल 112 नंबर पर काल कर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया और थाना सदर ले गई।

20 तोले सोने के गहने पहने हुए था आरोपी

आरोपी संजय खान को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तब वह गले में दो सोने की भारी चेन और हाथ में 8 तोले का सोने का कड़ा पहने हुए था। इन गहनों को पुलिस ने केस प्रॉपर्टी बनाया है। वहीं आरोपी की गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर और वीवीआइपी पार्किंग का पास लगा हुआ है। वहीं उसकी रिवाल्वर भी लोडेड थी।

वर्जन

नशे की हालत में हथियार लेकर घूमना एक गंभीर अपराध है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मामला इंटरनेट मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है और आम लोगों में इसे लेकर काफी रोष देखा जा रहा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह, प्रभारी, सदर थाना, सोनीपत

Advertisement
×