ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाइक छीनने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

फरीदाबाद, 8 मई (हप्र) कट्टा का बट मारकर मोटरसाइकिल छीनने के आरोपी आशीष को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बॉबी निवासी शास्त्री कालोनी, पल्ला, फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी अपनी...
Advertisement

फरीदाबाद, 8 मई (हप्र)

कट्टा का बट मारकर मोटरसाइकिल छीनने के आरोपी आशीष को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बॉबी निवासी शास्त्री कालोनी, पल्ला, फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को रात करीब 3 बजे अपने घर से ग्यासी की कोठी पर जा रहा था तभी रास्ते में आशीष जाट व उसके एक दोस्त ने उसे रोक लिया व देसी कट्टा का बट मारकर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष निवासी सूर्या विहार, पार्ट-3 फरीदाबाद को ग्यासी कोठी, पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष पर पूर्व में 2 मामले दर्ज हैं तथा 28 फरवरी को ही नीमका जेल से जमानत पर बाहर आया था।

Advertisement

Advertisement