ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो सगी बहनों को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

सफीदों, 23 जून (निस)कालवा गांव की दो सगी बहनों को गोली मारने के आरोपी जिला करनाल के पोपड़ा गांव के सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिल्लूखेड़ा थाना के प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि आरोपी को चार...
Advertisement

सफीदों, 23 जून (निस)कालवा गांव की दो सगी बहनों को गोली मारने के आरोपी जिला करनाल के पोपड़ा गांव के सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिल्लूखेड़ा थाना के प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होने बताया कि इस दौरान उससे वारदात संबंधी जानकारी ली जाएगी। बता दें कि सफीदों के गांव कालवा की दो सगी बहनें सीनू व रीतू 21 जून को जींद से शॉपिंग करके एक सहेली के साथ गांव भुराण लौट रही थी, जहां उनका पिता जयभगवान नाई की दुकान करता है। बीच रास्ते रेलवे फाटक के पास आरोपी ने दोनों को गोली मार दी। युवतियों के पिता जयभगवान की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जयभगवान ने बताया था कि पोपड़ा गांव में शादीशुदा उसकी बड़ी बेटी आशा के देवर ने दोनों को गोली मारी। जयभगवान के अनुसार आरोपी सुनील शिकायतकर्ता की 22 वर्षीय बेटी रीतू के साथ शादी करने की पिछले लंबे समय से जिद कर रहा था। एक वर्ष पहले उसने रीतू के साथ हाथापाई व मारपीट भी की थी। तब उसने पिल्लूखेड़ा पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन उनका राजीनामा हो गया था। दो महीने पहले उसने फिर धमकी दी थी कि यदि रीतू के साथ उसकी शादी नहीं की गई तो वह रीतू को गोली मार देगा।

 

Advertisement

Advertisement