मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोपी को बनाया मनोनीत पार्षद : करण दलाल

पलवल, 11 जुलाई (हप्र) पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनता के जीवन को खराब कर रही है। शहर में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बर्बाद किया...
Advertisement

पलवल, 11 जुलाई (हप्र)

पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनता के जीवन को खराब कर रही है। शहर में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बर्बाद किया जा रहा है। आए दिन उच्च अधिकारी रिश्वतखोरी मेंं पकडे जा रहे हंै। कोरोना काल में बंद हुई पलवल से चलने वाली ट्रेनों को अभी तक नहीं चलाया गया है, बल्कि भाजपा के नेता प्राईवेट बसों को संरक्षण देकर चलाकर जनता को लूटने में लगे हुए हैं। पूर्व मंत्री दलाल शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर तंवर भी मुख्य रूप से मौजूद थे। करण दलाल ने कहा कि एक ओर तो सरकार किसी निर्माण को अवैध बताकर तोड़फोड़ कर लोगों को बेघर किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा करने के आरोपी मानक सैनी को मनोनीत पार्षद बनाया गया है, यह लोगों की समझ से परे है। पलवल में आपातकाल जैसे हालात बना दिए हैं। बिना किसी सूचना के तोड़-फोड़ करने से जनता का उत्पीड़न हो रहा है। पलवल में न तो कोई कानून व्यवस्था है न ही कोई सफाई व्यवस्था।

Advertisement

Advertisement
Show comments