डेढ़ करोड़ के गहनों की धोखाधड़ी का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार
करीब डेढ़ करोड़ रुपये के 600 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाने के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में आदमपुर पुलिस ने फतेहाबाद की ठाकुर बस्ती निवासी सुनील कुमार उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी...
Advertisement
करीब डेढ़ करोड़ रुपये के 600 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाने के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में आदमपुर पुलिस ने फतेहाबाद की ठाकुर बस्ती निवासी सुनील कुमार उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसको दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।
जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि 1 जनवरी, 2024 को आदमपुर निवासी सुशीला की शिकायत पर सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सुशीला ने बताया था कि उसके पति की आदमपुर के क्रांति चौक पर न्यू शांति ज्वैलर्स के नाम से दुकान थी और गत 25 जुलाई, 2021 को उसके पति का निधन हो गया। सुनील कुमार उसका रिश्तेदार है और तो उसको ही दुकान संभाले को दी थी।
Advertisement
Advertisement