अग्रोहा धाम में 7 अक्तूबर को लगेगा 42 वां विशाल वार्षिक मेला : गर्ग
अग्रोहा धाम में 7 अक्तूबर को लगेगा 42 वां विशाल वार्षिक मेला। वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को लगने वाला विशाल वार्षिक मेले पर विचार किया गया।
शरद पूर्णिमा पर लगेगा 42 वां विशाल वार्षिक मेला
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर 42 वां विशाल वार्षिक मेला 7 अक्तूबर को लगेगा। जिसमें देश के कौने-कौने से धर्म प्रेमी भारी संख्या में भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम मेले में 6 व 7 अक्तूबर को दो दिवसीय ट्रेड फेयर मेला लगेगा और अग्रोहा धाम में 7 अक्तूबर वार्षिक मेले का शुभारंभ प्रात: 5 बजे शक्ति सरोवर स्नान से होगा। 7 बजे मंदिरों में आरती होगी। 8 बजे महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। 9 बजे भंडारा आरंभ। 10 बजे माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग व सवामनि का भोग लगेगा। 10:15 बजे ध्वजारोहण होगा। सम्मेलन व संस्कृतिक कार्यक्रम 12 बजे से 3 तक रहेगा।
अग्रोहा धाम में होगी जरूरतमंद परिवारों के युगलों की शादी
मेला भाईचारे का प्रतीक : गर्ग
बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी आपसी भाईचारे के प्रतीक है जिन्होंने महाराजा अग्रसेन जी का यह संदेश एक रहेगा भारत देश का नारा दिया था और जरूरतमंद को ऊंचा उठाने का काम किया था। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने अपने शासन में एक ईंट एक मुद्रा हर घर से जरूरतमंद को देने की परंपरा लागू की थी। जरूरतमंद परिवार ईंट से रहने के लिए मकान बना लेता था और मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर लेता था एक ईंट एक मुद्रा के नियम के कारण हर व्यक्ति समान रूप से इकट्ठे रहकर अपना जीवन व्यतीत करते थे।