मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

थार ने पहले बाइक, फिर ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत; तीन घायल

शहर में महम रोड स्थित बिजलीघर के निकट तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पहले बाइक और उसके बाद ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार गांव गंगेसर के रोहित की मौत हो गई, जबकि उसका साथी साहिल घायल हो...
Advertisement

शहर में महम रोड स्थित बिजलीघर के निकट तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पहले बाइक और उसके बाद ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार गांव गंगेसर के रोहित की मौत हो गई, जबकि उसका साथी साहिल घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक व उसका सहयोगी भी घायल हो गए। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके थार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

गांव गंगेसर का रोहित सब्जी मंडी में आढ़ती के पास काम करता था। सोमवार रात को रोहित गांव के साथी साहिल के साथ बाइक पर गोहाना में शादी समारोह में शामिल होने आया था। जब वे शहर में महम रोड स्थित बिजलीघर के निकट पहुंचे तो विश्वकर्मा चौक की तरफ से तेज रफ्तार थार ने सीधी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद थार ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर मारी। थार की टक्कर से बाइक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक पर सवार रोहित व साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर रोहित को मृत घोषित कर दिया। साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। ट्रैक्टर चालक उत्तर प्रदेश में शामली के गांव मंडावर का तशरीक व उसका गांव का साथी हरसद घायल हो गए। वे गांव कथूरा से ट्रैक्टर-ट्राली में पराली भरकर लाए थे और उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर रोड से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

Advertisement

मंगलवार को पुलिस ने रोहित के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके थार चालक गीता कॉलोनी के पुष्पक को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Show comments