मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

थार मामला : तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

थार से कुचलने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल की कोर्ट में पेश किया। यहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों में हिमांशु, उसका...
Advertisement

थार से कुचलने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल की कोर्ट में पेश किया। यहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों में हिमांशु, उसका दोस्त निशांत और केशव चौधरी शामिल हैं। मामले में मृतक मनोज की बहन पूनम ने बताया कि पुलिस ने थार के बोनट और एक्सल को बदला है ताकि मामले को कमजोर किया जा सके।

नंगला एन्क्लेव भाग दो की गली नंबर 9 में रहने वाले विक्की कुमार का भाई मनोज कुमार प्रॉपर्टी डीलर था। वह अपने दोस्त अनिल राणा, प्रवेश, राहुल, अमन, शिवम और मनदीप के साथ रविवार को वृंदावन गया था।

Advertisement

देर रात करीब एक बजे सभी सेक्टर-9 स्थित प्रवेश के ऑफिस पर पहुंचे। जहां से मनदीप और अमन सेक्टर-12 स्थित धर्मा ढाबा खाना लेने चले गए। वहां सेक्टर-12 कट के पास एक युवक थार को बेतरतीब तरीके से चला रहा था। मनदीप ने उसे टोक दिया। इस थार में बैठे चार युवकों की उसके साथ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख मनदीप और अमन बाइक लेकर दोस्त प्रवेश के ऑफिस की ओर चल दिए। इधर पीछे से थार फिर आई और उसने बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की और भाग गए।

वहीं खाना लाने में देरी होने की वजह से मनोज अपने अन्य दोस्तों के साथ सेक्टर-12 धर्मा ढाबा के पास पहुंचे तो वहां मनदीप ने मनोज को थार चालक की हरकत के बारे में बताया।

इसके बाद मनोज अपने साथियों के साथ थार सवार को खोजते हुए टाउन पार्क के सामने ओजोन पार्क के पास पहुंच गया। वहां थार चालक स्टंट करता दिखा। मनोज ने थार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसे कुचल दिया।

पास में खड़े दोस्तों ने मनोज को सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Show comments