मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘आतंकी हमला मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध’

नारनौल, 23 अप्रैल (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा...
Advertisement

नारनौल, 23 अप्रैल (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह नृशंस हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार का दु:साहस है। सरकार को इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि आतंक के खिलाफ सारा देश एकजुट है। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार के आतंक का विरोध करती है और इस मुद्दे पर देश की जनता और सरकार के साथ खड़ी है। सरकार को जम्मू-कश्मीर में ठोस कदम उठाकर, वहां लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Advertisement
Show comments