मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुड-लक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के चुनाव में तनाव, शिकायत दर्ज

गुरुग्राम, 22 अक्तूबर (हप्र) सेक्टर -52 की गुड-लक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के चुनाव से पहले दो गुटों में तनाव है। सोसायटी में गुटबाजी के कारण तनाव है और कल हुई बैठक में मारपीट की नौबत आ गई। बात थाने तक...
गुरुग्राम में शनिवार को गुड-लक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की बैठक में झगड़ा करते सदस्य।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 22 अक्तूबर (हप्र)

सेक्टर -52 की गुड-लक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के चुनाव से पहले दो गुटों में तनाव है। सोसायटी में गुटबाजी के कारण तनाव है और कल हुई बैठक में मारपीट की नौबत आ गई। बात थाने तक पहुंच गई है। भाजपा नेता शमशेर सिंह खड़खडा के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। गुड-लक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में भाजपा नेता शमशेर सिंह खड़खडा के सुपुत्र दक्षवीर सिंह प्रधान थे और उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 अक्तूबर को समाप्त हो गया। फिर भी उन्होंने 21 अक्टूबर को सदस्यों की बैठक बुलाई जो पहले ही कुछ सदस्यों के गुटबाजी के कारण हंगामा होने की संभावना थी तथा वहां पर झगड़ा हो गया। इस बारे में भाजपा नेता और सदस्य शमशेर सिंह खड़खडा का कहना है कि शिकायतकर्ता के आरोप झूठे हैं। वह राजनीति कर रहे हैं। उनके प्रतिद्वंदी विधानसभा महम से संबंधित हैं। शिकायतकर्ता के पिता के सोसाइटी में खुद का वोट नहीं है इसलिए उनका बैठक में आना गलत था। उन्होंने कहा कि यदि मैं कल बचाव नहीं करता तो झगड़ा होता।

Advertisement

इस बारे में खड़खड़ा ने कहा कि गुरुग्राम में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बहुत सारी हैं और उनमें झगड़ा करने का कार्य को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा किया जाता है और यह एक बहुत मोटा खेल है।

यह है मामला

इस झगड़े को लेकर फ्लैट नंबर 403 के सदस्य के पुत्र मनदीप नैन ने सेक्टर -52 थाना पुलिस को एक शिकायत दी और आरोप लगाया कि भाजपा नेता और उनके पुत्र ने कुछ लोगों के साथ मार पिटाई की। जान से मारने की धमकी दी। इस सोसाइटी में उपरोक्त कार्यकारिणी का समय पूरा हो जाने से पहले ही कुछ लोगों ने को-ऑपरेटिव सोसायटी रजिस्टार गुरुग्राम को शिकायत दी और चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए मत पत्रों का प्रयोग करने, चुनाव के समय वीडियो बनाने और फोटो खिंचवाने आदि की व्यवस्था करने की मांग की थी। जिसे समिति रजिस्टर ने स्वीकार कर लिया और इस बारे में सदस्यों को भी लिखित सूचना देकर कहा कि चुनाव इंस्पेक्टर के नेतृत्व में होंगे ।

Advertisement
Show comments