Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टेनिस खिलाड़ी का हत्यारोपी पिता 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र) टेनिस स्टार बेटी राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता दीपक यादव को शनिवार को यहां अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने दो दिन पहले अपने घर में बेटी की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)
टेनिस स्टार बेटी राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता दीपक यादव को शनिवार को यहां अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने दो दिन पहले अपने घर में बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने स्वीकार किया कि उसने राधिका की हत्या की है। हत्या के पीछे का कारण बताया कि वह टेनिस का प्रशिक्षण देती थीं। लोग बेटी की कमाई खाने के उसे ताने देते थे। जिस दिन राधिका के पिता ने उसकी हत्या की, उस दिन राधिका की मां का जन्मदिन भी था। राधिका के वायरल हो रहे वीडियो पर सेक्टर-56 पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) विनोद कुमार ने कहा कि वह वीडियो वर्ष 2023 में अपलोड किया गया था। हत्या से इसका कोई संबंध नहीं है।

घर छोड़कर विदेश जाना चाहती थी राधिका  

 टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नया खुलासा करते हुए उसके (राधिका) चाचा विजय यादव ने रविवार को कहा कि आरोपी दीपक यादव ने बेटी की हत्या करने की बात उनके समक्ष कबूल की है। उन्होंने कहा है कि उसे फांसी दे दी जानी चाहिए। इस बीच, राधिका और उसके कोच अजय के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का अंश सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर राधिका ने किसी भी कीमत पर घर छोड़ देने और विदेश चले जाने की बात कही है। दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में इस बात से साफ इनकार किया कि राधिका यादव की कोई टेनिस अकादमी है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार सदमे में है। राधिका भी विज्ञापन जगत में काम करना और मॉडल बनना चाहती थीं। उसने एक गाना लिखा था और परिवार में सभी इस बात से खुश थे। उन्होंने कहा कि आरोपी अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था और उसने न केवल उसके करियर पर करोड़ों रुपये खर्च किए, बल्कि अपना सारा समय भी उसे दिया।

महावीर फोगाट ने की निंदा

 चरखी दादरी (हप्र) : द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने पिता द्वारा खिलाड़ी की हत्या करने को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बेटियों को फ्री हैंड छोड़ दें और यदि वे रास्ते से भटक भी जाती हैं तो उन्हें प्यार से समझाएं। उन्होंने कहा कि परिजन बेटियों को बेटों की तरह मान-सम्मान दें।
Advertisement
×