बंदर पकड़ने के लिए खुले टेंडर, तीन फर्मों के आए आनलाईन आवेदन
क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है। बंदर पकड़ने के लिए तीन फर्मों के आवेदन आए हैं। नगरपालिका के एमई दिनेश कुमार ने बताया कि टेंडर में लगाए गए कागजात की...
Advertisement
क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है। बंदर पकड़ने के लिए तीन फर्मों के आवेदन आए हैं। नगरपालिका के एमई दिनेश कुमार ने बताया कि टेंडर में लगाए गए कागजात की जांच के बाद शीघ्र ही वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे। नगरपालिका चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि नगर वासियों की ओर से बंदर काटने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नपा प्रशासन की ओर से ऑनलाइन टेंडर कॉल किए गए थे। गौरतलब है कि ये बंदर अक्सर बच्चे एवं महिलाओं को निशाना बना चुके हैं। बंदरों के पकड़ने जाने के बाद नगरवासियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement