Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फोरलेन हाईवे के लिए 480 करोड़ का टेंडर जारी

नूंह जिले से राजस्थान सीमा तक जाने वाले नेशनल हाईवे 248ए के चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 480 करोड़ की लागत से टेंडर जारी कर दिया है। यह टेंडर 47 किलोमीटर लंबे मार्ग को दो लेन से चार लेन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राव इंद्रजीत सिंह
Advertisement

नूंह जिले से राजस्थान सीमा तक जाने वाले नेशनल हाईवे 248ए के चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 480 करोड़ की लागत से टेंडर जारी कर दिया है। यह टेंडर 47 किलोमीटर लंबे मार्ग को दो लेन से चार लेन करने के लिए जारी किया गया है, जो नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए अलवर जिले की सीमा तक फैला है। सिविल वर्क पर 310 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर भरने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। इस वर्ष के अंत तक इस मार्ग का निर्माण शुरू होने में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी। ईपीसी मोड पर जारी हुए इस टेंडर की अंतिम तिथि 9 सितंबर रखी है, जबकि निर्माण कार्य वन विभाग की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा। इस हाईवे को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, क्योंकि यह मार्ग अत्यधिक दुर्घटनाओं और जाम के लिए जाना जाता है। सूत्रों के अनुसार, परियोजना में 6.84 किमी सड़क की मरम्मत और मजबूती करण भी शामिल है। इसके अलावा, पूरी सड़क पर डिवाइडर, साइड रेलिंग, जल निकासी और संकेतक बोर्ड जैसे सुरक्षात्मक उपाय लागू किए जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस टेंडर के ज़रिए निर्माण एजेंसियों को आमंत्रित किया है, जिनमें तकनीकी व वित्तीय निविदाएं मांगी गई हैं। यह परियोजना न केवल हरियाणा-राजस्थान संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि मेवात क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहायक होगी। केंद्र व राज्य सरकार का लोग आभार जता रहे हैं और यही कह रहे हैं कि देर आए दुरुस्त आए। सड़क बनने के बाद हादसों में कमी आएगी। भले ही दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे तथा केएमपी जैसे मार्ग नूंह जिले से गुजर रहे हों, लेकिन आज भी सबसे ज्यादा ट्रैफिक इसी मार्ग पर है। नूंह शहर से राजस्थान सीमा तक करीब 49 किलोमीटर की सड़क फोरलेन होगी।

9 फ्लाईओवर, 6 अंडरपास सहित 2 बाईपास बनेंगे

मेवात के लोगों की लंबित मांग नूंह से फिरोजपुर राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे निर्माण की केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को इसके निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से टेंडर जारी कर दिए गए। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि करीब 45 किमी लंबे हाइवे के निर्माण में करीब 325 करोड़ रुपये की लागत आएगी। फोरलेन हाइवे के निर्माण से हादसों में कमी आएगी और राजस्थान जाने का सुगम रास्ता मिलेगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से इस योजना को पूरा करने का दो साल का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि हाईवे निर्माण के दौरान मालब और भादस गांव में बाईपास मनाने की योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 45 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 248ए पर करीब 9 फ्लाईओवर, आधा दर्जन अंडरपास सहित दो बाईपास बनाए जाएंगे। ग़ौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह से फिरोज़पुरझिरका राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी के समक्ष जनता की इस मांग को अनेकों बार रखा था।

Advertisement

Advertisement
×